Bhu Naksha UP 2024 – उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व परिषद विभाग ने भूलेख नक्शा यूपी के सभी रिकॉर्ड को अपने अधिकारिक पोर्टल (upbhunaksha.gov.in) पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. आप इस UP Bhunaksha Portal के द्वारा Bhu Naksha Uttar Pradesh, भू नक्शा शजरा की जानकारी को ऑनलाइन अब अपने घर बैठे ही देख सकते हैं. एवं UP Bhulekh Naksha से संबंधित सभी दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.
पहले के समय में जब भी हमलोगों को Bhu Naksha UP की जानकारी चाहिए होती थी. तो हमलोगों को तहसील और पटवारी का चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन इस समय आप भू नक्शा उत्तर प्रदेश की जानकारी को घर बैठे ही देख सकते हैं. और Bhunaksha Uttar Pradesh से संबंधित दस्तावेज़ को डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस लेख में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन भूलेख नक्शा यूपी को कैसे देखते हैं. इसकी जानकारी दी गई हैं.
Table of Contents –
Bhu Naksha UP-भू-नक्शा यूपी क्या हैं?
कोई भी भू नक्शा किसी भूमि के भौगोलिक स्थिति को दर्शाता हैं. Bhu Naksha UP को देखने के लिए राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने अलग वेबसाइट जारी किया हैं. इस वेबसाइट पर आप जाकर यूपी के किसी भी जमीन के नक्शे को देख सकते हैं. और जमीन के नक़्शे से संबंधित रिकॉर्ड की जाँच करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
UP Bhunaksha Highlight
जानकारी | उत्तर प्रदेश भू नक्शा-Bhu Naksha UP |
माध्यम | ऑनलाइन |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | राजस्व परिषद् उत्तर प्रदेश |
लाभ | फ्री भू नक्शा डाउनलोड |
आधिकारिक वेबसाइट | https://upbhunaksha.gov.in/ |
भू नक्शा उत्तर प्रदेश को ऑनलाइन कैसे देखें?
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की अधिकारिक वेबसाइट से भू नक्शा उत्तर प्रदेश को ऑनलाइन कैसे देखें. नीचे आपको इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
Step 01 – भू नक्शा उत्तर प्रदेश को ऑनलाइन देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ को ओपन करना होगा.
Step 02 – यहाँ आपको होम पेज पर ही आप जिस जगह का भू नक्शा देखना चाहते हैं. उस जगह के जिले, तहसील और गांव के नाम को आपको अपने अनुसार सेलेक्ट करना हैं.
Step 03 – अब आपके सामने आपने जिस गांव को सेलेक्ट किया हैं. उसका नक्शा ओपन हो जाता हैं. उस नक़्शे में आपको खसरा नम्बर दिखाई देते हैं. आप जिस खसरे नम्बर को देखना चाहते हैं. उसको सेलेक्ट करें. या उपर दिए गए सर्च बॉक्स में खसरे नम्बर को दर्ज करके सर्च करें. अब उस खसरे नम्बर से सम्बन्धित सभी विवरण बाएं साइड “Plot Info” सेक्शन में दिखाई देते हैं.
Step 04 – Plot Info सेक्शन में सबसे नीचे आपको “Map Report” का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step 05 – अब आपको कैप्चा कोड को दर्ज करने के लिए कहा जाता हैं. इसको सही से भरकर “Show Report PDF” पर क्लिक करें.
Step 06 – अब आपको शजरा भू नक्शा दिखाई देता हैं. इसको आप उपर दिए गए प्रिंट आइकॉन पर क्लीक करके प्रिंट कर सकते हैं. या डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.
भूलेख नक्शा यूपी हेल्पलाइन
Helpline Number – 0522-2217145
Email ID – bhulekh-up@gov.in
You May Also Like
भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे देखें ? | उत्तर प्रदेश जमीन का सर्किल रेट ऑनलाइन कैसे देखें |
गाटा संख्या से खतौनी देखें | उत्तर प्रदेश सरकारी जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाएं |
Bhu Naksha UP (FAQ)
प्रश्न 01 – किसी भू नक्शा को कौन माप सकता हैं?
किसी भी भू नक्शा को अमीन द्वारा मापा जाता हैं. अमीन बनाने के लिए एक अमीन का कोर्स करना पड़ता हैं.
प्रश्न 02 – क्या डाउनलोड भू नक्शा क़ानूनी रूप से मान्य हैं?
नहीं ऑनलाइन डाउनलोड किया गया भू नक्शा सिर्फ समान्य जानकारी के लिए होता हैं. क़ानूनी उपयोग के लिए नहीं हैं.
प्रश्न 03 – भू नक्शा यूपी की अधिकारिक वेबसाइट कौन सी हैं?
राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा भू नक्शा उत्तर प्रदेश को देखने के लिए जो वेबसाइट लंच की गई हैं. उसका नाम हैं – https://upbhunaksha.gov.in/.
प्रश्न 04 – यदि आपके भू नक्शा में कोई त्रुटी हो तो कहा संपर्क करें?
यदि आपके भू नक्शा में कोई त्रुटी हो तो आप अपने पटवारी या तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. या राजस्व परिषद द्वारा जारी किए गए नम्बर पर भी संपर्क कर सकते हैं.